मंदसौर। पश्चिमी विक्षोभ के असर से ठंड के साथ अब घना कोहरा छाने लगा है। मंदसौर और ग्रामीण क्षेत्र में सुबह नौ बजे तक घने कोहरे का असर बना हुआ है। कोहरे की वजह से सडक़ पर विजिबिलिटी भी बेहद कम हो गई। सडक़ों पर लोग वाहनों की लाइट चलाकर निकल रहे हैं। सर्द हवाओं और घने कोहरे की वजह से ठिठुरन भी बढ़ गई है। रतलाम जिले में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री से नीचे पहुंच गया। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट दर्ज की जा सकती है।
मंदसौर जिले में आज कड़ाके की ठंड के साथ घने कोहरे का असर देखने को मिला है। घने कोहरे की वजह से विजिबिलिटी बेहद कम हो गई। वाहन चालकों को अपनी गाडिय़ों की लाइट चलाकर सफर करना पड़ रहा है। वही धूप नहीं निकलने से दिन में भी शीतलहर का दौर जारी है ।मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार आगामी एक-दो दिनों में तापमान में गिरावट आएगी । जिससे शीतलहर का दौर जारी रहेगा। 1 जनवरी को कुछ क्षेत्र में हल्की बारिश भी होने की संभावना बनी हुई है।