
मंदसौर। प्रतिवर्षानुसार की तरह वार्ड क्रमांक 30 में श्री सादीक गोरी मित्र मंडल द्वारा स्वाधीनता दिवस के पावन अवसर पर ध्वजारोहण किया गया। स्वाधीनता के अमृत महोत्सव के अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री नवकृष्ण पाटील ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री प्रकाश रातडिया, पूर्व नपाध्यक्ष मोहम्मद हनीफ शेख, वरिष्ठ पार्षद रफत पयामी, जिला कांग्रेस प्रवक्ता सुरेश भाटी, पार्षद श्री साबिर हुसैन, जिला कांग्रेस सचिव श्री राजनारायण लाड, महिला नेत्री अनिता भदोरिया, अनिता कोरी, कांग्रेस नेता श्री ईश्वर भावसार, श्री रमेश ब्रिजवानी, पूर्व पार्षद कुमारी रूकसार गोरी, एडव्होकेट श्री अब्दुल रशीद मंसुरी, श्री सादीक गोरी, वर्षा सांखला विशेष रूप से उपस्थित थे। इस दौरान अतिथियो ने हाफीज ओ कारी मौलाना अब्बास निजामी साहब का शाल ओढाकर एवं पुष्पमाला पहनाकर इस्तकबाल किया।
श्री पाटील ने ध्वजारोहण उपरांत उपस्थित नागरिको को संबोधित करते हुये कहा कि आज देश मेें हालात ऐसे है जिसमें आपसी भाईचारा लगातार समाप्त हो रहा है। हर कोई एक दुसरे की तकलीफो से किनारा कर रहा है लेकिन समय आने पर जो हो रहा है वह सबके साथ होगा इसलिये सबको मिलकर संघर्ष के लिये तैयार रहना होगा।
पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री प्रकाश रातडिया ने कहा कि देश की आजादी के 75 साल बाद तिरंगा को लेकर यश की राजनिति चल रही है। जिन्होनंे दिल से कभी तिरंगे को स्वीकार नही किया वे आज उसके नाम पर अपनी कमियो को छुपाने की कोशिश कर रहे हैं।
इस अवसर पर पूर्व नपाध्यक्ष मोहम्मद हनीफ शेख, हाफीज ओ कारी श्री मौलाना अब्बास निजामी, वरिष्ठ पार्षद रफत पयामी, जिला कांग्रेस प्रवक्ता सुरेश भाटी, पार्षद साबिर हुसैन मदारी, जिला कांग्रेस सचिव श्री राजनारायण लाड ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।
प्रारंभ में अतिथियो का स्वागत वार्ड क्रमांक 30 के स्थानीय नागरिको ने किया। संचालन पूर्व पार्षद प्रतिनिधि एवं जिला कांग्रेस अल्पसंख्य विभाग सचिव सादीक गोरी ने किया व आभार कांग्रेेस नेता श्री ईश्वर भावसार ने माना।