मन्दसौर। जिला मुख्यालय पर 7 महीने में छटी घर वापसी हुई है। सोमवार को 2 बजे दोपहर में गायत्री शक्तिपीठ में अफसर मंसूरी पिता रुस्तम मंसूरी उम्र 32 वर्ष ने इस्लाम त्यागकर वैदिक विधि विधान से पंचगव्य स्नान कर सनातन अपनाया। इसके बाद अफसर का नाम कृष्णा सनातनी हो गया। अफसर मंसूरी जिला मन्दसौर के ग्राम कचनारा का निवासी है हाल मुकाम कयामपुर जिला मन्दसौर है। अफसर पहले से मंदिर जाता था और पूजा पाठ करता था। मंगलवार का व्रत भी करता था। बहुत पहले ही सनातन अपनाना चाहता था लेकिन कोई सहायता करने वाला नहीं मिला। अफसर को चैतन्य सिंह राजपूत के बारे में जानकारी मिली इसके बाद उनसे मिलकर अपनी इच्छा जाहिर करते हुए सनातन अपनाने की बात कही। चैतन्य सिंह राजपूत ने कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए वैदिक विधि विधान से अफसर मंसूरी की घर वापसी करवाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published.