
मंदसौर। अनन्त चर्तुदर्शी के पावन शुभ अवसर पर नगर के बीपीएल चौराहा सुचित्रा टाकीज के पास अखिल भारतिय प्रजापति कुंभकार महासंघ मंदसौर द्वारा रात्री 9 बजे चल समारोह में आने वाले गण्पती बप्पा के भक्तजनो हेतु महाप्रसादी का आयोजन किया गया कार्यक्रम का शुभांरभ भाजपा जिला अध्यक्ष नानालाल अटोलिया, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष श्रीमति रमादेवी बंशीलाल गुर्जर, जनपद पंचायत अध्यक्ष बसंत शर्मा, नगर पालिका परिषद जलकर सीवरेज विभाग सभापति वार्ड क्र.9 के पार्षद निलेश जैन वार्ड क्र38 के पार्षद दिपक गाजवा, पार्षद श्रीमति गरीमा भाटी के हाथो से प्रजापति समाज की कुल देवी श्री यादेमाता के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। ततपश्चात अतिथियों का स्वागत अखिल भारतिय प्रजापति कुंभकार महासघ जिला अध्यक्ष बाबुलालजी प्रजापति, जिला उपाध्यक्ष शान्तिलाल प्रजापति, जिला महासचिव विजय नागारे, जिला मीडिया प्रभारी ओमप्रकाश प्रजापत, दलौदा जिला सचिव युद्धिष्टर प्रजापत, मांगीलाल प्रजापत, संदिप वर्मा, हीरालाल प्रजापत, दिनेश प्रजापत, मुकेश प्रजापत, दिपक मोरवाल, जगदीश सरेशीया, श्रीमति सुगना वमा, दिक्षा नागेरे, आशा प्रजापत आदि समाजजनो ने स्वागत किया। मंच के माध्यम से भाक्तो के मनोरंजन हेतु दो कलाकारो ने स्वांगवेश भुषा में भुतो के रूप में बच्चो का खुब मंनोरजन किया। नन्हे मुन्ने बच्चो ने नृत्य भक्ति गीत प्रस्तुत कर उत्साहवर्दन किया।