मन्दसौर। युव धर्म द्वारा अनंत चतुर्दशी के पावन अवसर पर 3 क्विंटल खीर की प्रसादी का वितरण किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष श्री नानालाल अटोलिया, नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी गुर्जर, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री बसंत शर्मा, जिला पंचायत सदस्य विजय मेहता, नपा सभापति श्रीमती कौशल्या बंधवार, वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल कियावत, युव धर्म समिति के संस्थापक श्री हितेश शुक्ला, नगरपालिका के पूर्व उपाध्यक्ष सुनील जैन महाबली, समाजसेवी हेमंत बुलचंदानी उपस्थित थे। सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा भगवान गणेशजी की आरती कर खीर का भोग लगाया। पश्चात 3 क्विंटल खीर की प्रसादी का वितरण भक्तों को रात्रि 3 बजे तक किया गया।
इस दौरान सभी अतिथियों एवं युव धर्म के पदाधिकारियों व सदस्यों ने ढोल व भक्ति गीतों पर नृत्य कर भगवान गणेश की वंदना की। समिति के सदस्यों ने अतिथियों का दुपट्टा पहनाकर सम्मान किया।
इस अवसर पर अंशुल जैन, मदन माली, दीपक मिश्रा, राहुल तरवेचा, दिनेश सोनी, नरेंद्र बंधवार, सारथी चौबे, दीपक चंदेल, अंकित जोशी, स्नेहील शर्मा, विश्वास दुबे, मिथुन वप्ता, विट्ठल गुप्ता, अजय राठौर, आशीष खमेसरा, नितिन जैन, संजय भाटिया, सिपी आडवाणी, कपिल, मंजूर मोड, ब्रजेश मारोठिया, संजय शर्मा, हषित राजपुरोहित, राम गोपाल शर्मा, गणेश फगवार, नकुल माहेश्वरी, रवि जाट, दिपक राठौर, हर्षित माली, अंकित जैन, मनोज मोड़, मोहित ग्वाला, पारुल सेठ आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन ब्रजेश सेन मारोठिया ने किया एवं आभार समिति के अंशुल जैन ने माना। उक्त जानकारी मदन माली ने