
सेवा सुरक्षा समिति ग्रुप मंदसौर का भव्य आयोजन
मन्दसौर । भगवान श्री पशुपतिनाथ महादेव की पावन नगरी मंदसौर (दशपुर) में पूज्य संतों के सानिध्य में अनंत चतुर्दशी के शुभ अवसर पर नगर की प्रमुख संस्था सेवा सुरक्षा समिति ग्रुप मंदसौर द्वारा वैदिक जागृति ज्ञान विज्ञान पीठ हरिद्वार के सानिध्य में अभिमंत्रित एक लाख रुद्राक्ष का निशुल्क वितरण करेगी ।
यह जानकारी देते हुए ग्रुप के सदस्य श्री विनोद जाट, श्री अंकित माहेश्वरी ने बताया कि शुक्रवार 9 सितंबर अनंत चतुर्दशी चल समारोह के दौरान स्थानीय भारत माता चौराहा, बस स्टैंड ,मंदसौर पर रात्रि 9 बजे से एक लाख अभिमंत्रित रुद्राक्ष का निशुल्क वितरण ग्रुप द्वारा किया जाएगा ।
श्री माहेश्वरी एवं श्री जाट ने बताया कि 100000 रुद्राक्ष वितरण समारोह के अवसर पर संत श्री अनंत श्री संपन्न स्वामी चैतन्यानंदजी महाराज वाराणसी, श्री कृष्णानंदजी महाराज बगलामुखी पीठाधीश्वर खाचरोद, 1008 श्री रामकिशोरदासजी महाराज तीन छतरी बालाजी मंदसौर, पंडित ज्योतिषाचार्य श्री शिवशंकर जी दवे हरिद्वार, श्री सन्निष्ठानंदजी महाराज हरिद्वार एवं भागवत कथा प्रवक्ता श्री दशरथ भाईजी आशीर्वाद देने के लिए विशेष रुप से उपस्थित रहेंगे ।
ग्रुप के श्री माहेश्वरी एवं श्री जाट सहित गौरव शर्मा, शुभम तरवेचा, अशोक पाटीदार, अमरदीप कुमावत, महावीर जैन, पंकज भावसार, श्यामसुंदर विश्वकर्मा, रितेश मतराना ने दशपुर नगर की धर्मप्रेमी जनता से निवेदन किया है कि वह रुद्राक्ष प्राप्त कर धर्म लाभ लें ।