मंदसौर। नेहरु बस स्टैंड स्थित अग्रवाल धर्मशाला का छज्जा गिर गया। जिस जगह जगह पर छज्जा गिरा। उसके नीचे व्यवस्ततम मार्ग होने के साथ ही कपड़े और अन्य सामानों की दुकानें थी। यह गनीमत रही कि उस समय कोई नीचे नहंी था। अन्यथा बड़ा हादसा भी हो सकता था। छज्जे का मलबा दुकानों के शेड पर गिरा। जिससे दुकानों के शेड लगभग नीचे आ गए। इसके बाद मार्ग पर भीड़ लग गई और जाम की स्थिति भी बनी।