अगर आप या आपके घर मे बीमारी बनी रहती है , स्वस्थ ठीक नहीं रहता , तो 43 दिनों तक नहाने के पानी मे 1, 2 बुंद देशी घी डाल कर उस पानी से स्नान करे , घी एक मॉइस्टराइजर की तरह तो काम आता ही है , पर ये शरीर और विचारो की शुद्धता बनाता, इस उपाय को करने से स्किन भी स्वस्थ रहती है।