टकरावद !  मल्हारगढ़ जनपद पंचायतकी ग्राम पंचायत हाथीबोलिया के ग्रामीणों  को   अंतिम संस्कार (दाह संस्कार)  करने में परेशानी हो रही है।  मुक्ति धाम पर बारिश के कारण एक तो अधिक मात्रा में  घास फूस उग आई है जिसके कारण  तो परेशानी हो रही है करीब एक माह बीतने को आया है  इंसानों ओर जानवरो का मुक्ति धाम एक ही बन गया है। जिसके कारण ग्रामीणों को श्मशान में मरे हुवे  जानवरों के बीच ही इंसानों का अंतिम संस्कार करना पड़ रहा है। इस परेशानी से ग्रामीणों ने जिम्मेदारों को अवगत तो करवा दिया है परंतु  न तो ग्राम पंचायत के कर्मचारी ध्यान दे रहे है ना ही जन प्रतनिधि जिसके कारण यह समस्या जस की तस बनी हुई है। ग्रामीणों ने  बताया  कि पहले जहाँ  मृत मवेशी डालते थे वहाँ बरसात के कारण जल भराव हो गया है। जिसके कारण ग्रामीणो को परेशान होना पड़  रहे है। ग्रामीणों ने बताया है कि  ग्राम पंचायत  दुवारा मवेशियों को डालने के लिए  जगह नही बनाई गई है। जिसके कारण यह समस्या उतपन्न हुई है। और यह समस्या करिब एक माह से बनी हुई है। हमने  ग्राम पंचायत सचिव और जनप्रतिनिधियों को सभी को अवगत करवाया परन्तु अभी तक कोई निराकरण नही हुवा है। ग्रामीणों ने मांग करि है कि जल्द ही समस्या का निराकरण उच्च अधिकारी  करे ताकि गांव में जब भी दाह संस्कार किया जाना हो ग्रामीण जन शांति पूर्वक दाह संस्कार कर सके। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.