Related Posts
पालो रिपोर्टर = शामगढ़
नगर के रेलवे प्लेटफार्म नं. 1 से एक दिव्यांग व्यक्ति ने उतर कर प्लेटफार्म & की ओर मार्केट की ओर जाने के लिए स्टेशन को पार करने के लिए लाइन क्रॉस करने के लिए उठाना पड़ी उसके साथ दो व्यवित्त और थे। व्हील चेअर में बैठकर प्लेटफार्म के अंतिम छोर पर गया परन्तु लाइन क्रॉस के लिए देखा तो व्हील चेअर के लिए रास्ता नहीं होने के कारण उसे उसके साथ वालों ने उठाकर दूसरे छोर पर छोडऩे के लिए मजबुर होना पडा। यदि उसके साथ कोई नहीं होता तो आखिर केसे करता लाईन क्राँस इसी प्रकार कुछ दिन पहले भी यात्रियों द्वारा एक इमरजेंसी केस को उठाकर सीढिय़ों से चढ़कर लाइन पार कर हॉस्पिटल पेशेंट को पहुंचाया गया था। रेलवे का इस ओर नहीं है और यात्री परेशान हो रहे हैं।