मुंबई.‘डांसिंग अंकल’ के नाम से फेमस प्रोफेसर संजीव श्रीवास्तव ने अपने डांसिंग स्टाइल का सबको दीवाना बना दिया है। संजीव, सलमान के शो ‘दस का दम’ में अपना टैलेंट दिखा रहे हैं। दरअसल हाल ही में संजीव और उनकी फैमिली की ‘दस का दम’ शूटिंग सेट से कुछ फोटोज सामने आई हैं जिसमें वे सलमान के साथ डांस करते तो कभी उन्हें हंसाते नजर आ रहे हैं। फोटोज में शो के होस्ट सलमान, संजीव को चियरअप करते हुए उनका डांस एन्जॉय करते दिखाई दे रहे हैं। ‘हेराफेरी 3’ में नजर आ सकते हैं डांसिंग अंकल…
– रातोंरात अपने डांसिंग स्टाइल से फेमस हुए मप्र, विदिशा के रहने वाले डब्बू अंकल यानी संजीव श्रीवास्तव
का डांसिंग वीडियो इतना वायरल हुआ कि वो रातोंरात स्टार बन गए।
– संजीव मुंबई जाकर एक्टर सुनील शेट्टी से भी मुलाकात भी कर चुके हैं। इस मुलाकात के बाद उन्होंने बताया कि उन्हें बजाज इंश्योरेंस कंपनी ने अपने ऐड के लिए साइन किया।
– संजीव ने बजाज के लिए शूटिंग भी कर ली है। इसके अलावा सुनील शेट्टी की कंपनी F the Couch ने भी उन्हें ऐड के लिए फाइनल किया है।
– खबरों की मानें तो डब्बू अंकल अपकमिंग फिल्म ‘हेराफेरी 3’ में भी नजर आ सकते हैं। बता दें, वे पिछले 36 साल से डांस कर रहे हैं और अब जाकर उन्हें पहचान मिल पाई है।