अपर मुख्य सचिव, प्रबंध निदेशक पहुंचे सब स्टेशन व ग्रामीणों के बीच
मंदसौर/इंदौर। प्रदेश के अपर मुख्य सचिव ऊर्जा आईसीपी केशरी बिजली वितरण व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने के लिए मप्रपक्षेविविकं इंदौर के अधीन जिलों के सघन भ्रमण पर हैं। सोमवार को केशरी ने नीमच एवं मंदसौर जिले के सब स्टेशनों का निरीक्षण किया, रजिस्टर को देखा, उसमें अपनी टीप लिखी एवं ग्रामीणों से भी चर्चा की। इस मौके पर मप्रपक्षेविविकं इंदौर के प्रबंध निदेशक विकास नरवाल भी साथ थे। अपर मुख्य सचिव के दौरे का आगाज नीमच जिले के गिरदौड़ा से हुआ। वहां उन्होंने सब स्टेशन देखा, इससे कितने गांवों के बिजली जाती हैं, इस सबंध में पूछताछ की। इसके बाद जवासा, सावन के सब स्टेशन को देखा। दोपहर में मनासा के 132 केवी सब स्टेशन का सघन निरीक्षण किया। मल्हारगढ़, नारायणगढ़ में भी उन्होंने सब स्टेशन देखे। लौढ़किया गांव में जब अपर मुख्य सचिव रूके तो करीब पचास ग्रामीण एकत्रित हो गए। ग्रामीणों ने बिजली वितरण व्यवस्था पर संतोष जताया। करीब पांच लोगों से केशरी ने सीधा संवाद कर फीडबैक प्राप्त किया। बोतलगंज मंदसौर के सब स्टेशन का भी उन्होंने निरीक्षण किया। इस अवसर पर डायरेक्टर मनोज झंवर, एसएल करवडिय़ा, नीमच के एसई एससी वर्मा, मंदसौर के एसई डीएस चौहान ने भी केशरी एवं नरवाल को जानकारी प्रस्तुत की।
jbhmmzquei
Muchas gracias. ?Como puedo iniciar sesion?