तेलिया तालाब की निर्माणाधीन पुल का भी किया निरीक्षण
पालो रिपोर्टर = मंदसौर
कलेक्टर धनराजू एस रविवार दोपहर रेवास-देवड़ा रोड पर प्रस्तावित दादा-दादी पार्क का स्थल निरीक्षण करने पहुंचे। इसके अलावा वे तेलिया तालाब के बीच बन रही नपा की फुट ओवर ब्रिज के निर्माण कार्य के निरीक्षण पर भी गए। इस दौरान मौजूद नपा के प्रशासनिक अमले को उनने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
दोपहर करीब साढ़े 12 बजे कलेक्टर धनराजू तेलिया तालाब पहुंचे। यहां नपा सीएमओ सविता प्रधान गोड़ व नपा के अन्य प्रशासनिक अमले की मौजूदगी में उनने तालाब पर बन रही ब्रिज के निर्माण कार्य में उपयुक्त सामग्री का मुआयना किया व ब्रिज निर्माण के तकनिकी बिंदुओं को बारिकी से जानां इस दौरान उनने तेलिया तालाब के सौंदर्यीकरण के संदर्भ में भी नपा अधिकारियों से चर्चा की व यहां बने गजीबो, झूलों, गार्डन आदि का निरीक्षण किया। इसके पश्चात वे रेवास-देवड़ा रोड पर तालाब की पाल के समीप विकसीत किए जा रहे दादा-दादी पार्क पर भी पहुंचे। यहां उनने भविष्य में पार्क किस तरह का होगा, क्या-क्या संसाधन यहां की सुंदरता के लिए जूटाए जाएंगे, किस तरह के पौधों को विकसीत किया जाएगा आदि जानकारियां जुटाई व यह भी निर्देश दिए कि अधिकांश पौधे वे उगाए जाएं, जिससे की पार्क में आने वाले प्रकृति प्रेमियों को अधिक से अधिक छाव मिल सके साथ ही इन पौधों में कुछ एसे पौधे भी शामिल करें, जिनकी प्रजातियां लगभग विलूप्ती की कगार पर है या जो बहुत कम पाए जाते हैं। उनने इस बात पर भी जोर दिया कि गार्डन में उगाई जाने वाली घास लुभावनी व आकर्षक हो। इसके लिए आस्ट्रेलियन घास का उपयोग भी लिया जा सकता है।