पालो रिपोर्टर = सीतामऊ
सीतामऊ। भू-माफियाओं द्वारा लाखो की जमीन हथियाकर किस तरह आमजन और प्रशासन को गुमराह किया जाता है। इसका खुलासा बीते दिनों एसडीएम द्वारा थाने के पीछे कट रही कालोनियों की निपती के दौरान हुआ। एक शिकायत पर एसडीएम ने नायब तहसीलदार के नेतृत्व में एक टीम बनाकर कालोनियों की नपती करने और सरकारी जमीन को चिन्हित करने के आदेश दिए थे। गठित टीम ने सीमांकन के दौरान तिरुपति विहार कालोनी सहित अन्य जमीन पर अवैध अतिक्रमण होना पाया गया। भू-माफिया प्रशासन पर इतने हावी हो चुके है की प्रशासन की नाक के नीचे ही लाखो की सरकारी जमीन की अवैध अतिक्रमण कर उनकी रजिस्ट्रियां तक करवा दी और उसपर पक्का निर्माण तक कर डाला अब प्रशासन की इस कार्यवाही के बाद स्पस्ट हो पाया की कालोनी नाइजर किस तरह सरकारी जमीन को बेचकर आम जन को भी लूट रहे है। तिरुपति विहार में तो टीम ने मेन रोड के किनारे जिस जमीन पर लाखो रुपये के घर का निर्माण हो रहा था वही &04 पर शासकीय जमीन होना पाया गया। जिसको अधिकारियों ने चिन्हित कर पंचनामा बनाया। सूत्रों की माने तो अब एसडीएम ने अगली कार्यवाही के चलते कालोनी नाइजरो को 4 तारिक तक जवाब तलब किया है। प्रशासन द्वारा चल रही इस कार्यवाही से स्पस्ट होता है की जल्द ही भू-माफियाओं द्वारा किये गए अतिक्रमण पर बुलडोजर चल जाएगा और अवैध रूप से ओने-पौने दामों में बिक रहे इस जमीन की रजिस्ट्रियों पर जल्द ही रोक लग जायेगी।