Related Posts
मन्दसौर। दशपुर विद्यालय के खेल प्रशिक्षक देवेंद्र बैरागी ने जानकारी देते हुए बताया की दतिया में आयोजित शतरंज राज्य स्तरीय प्रतियोगिता जो कि 18 सितंबर से 22 सितंबर तक आयोजित की जानी है जिसमें दशपुर विद्यालय के 3 छात्र अक्षत जैन, विश्वास टेंटवॉल एवं प्रेरणा नामदेव का चयन हुआ है। इसी प्रकार भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय एयर गन राइफल शूटिंग प्रतियोगिता में दशपुर विद्यालय के 2 छात्र आदित्य विजयसिंह सिसौदिया, सूर्यांशु सिंह राठौड़ का चयन हुआ है। विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्राचार्य वर्गिस पी.वी., उप प्राचार्य प्रिंस थॉमस, सुपरवाइजर हकीमप्रसाद शर्मा, विद्यालय के खेल प्रशिक्षक जयविजय सिंह सिसोदिया, देवेंद्र बैरागी, भूपेंद्र सिंह राठौर, अजय सिंह, नवम देवकोटा ने बधाई दी वह उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।