मंदसौर। मोहर्रम के ताजिये के जलसे में आने वाले लोगो के लिये सदर बाजार स्थित बोहरा मुसाफिर खाना पर मदनी सबील लगायी गयी तथा जश्ने यादे हुसैन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मंगलवार की रात्रि को यहॉ पधारे मुख्य अतिथि जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश रातडिया, प्रदेश कांग्रेस महामंत्री मुकेश काला, विशिष्ट अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष मो हनीफ शेख, समाजसेवी नाहरूभाई मेव इंजीनियर पं अरूण शर्मा, मो अली शाह गादी नशीन मदारपुरा, एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मुफित अब्दुल मन्नान सा एवं कौमी एकता मदनी सबील के सदर हाजी मो खलील शेख, नयब सदर हाजी मो रिसालदार सहित सहित हिन्दु मुस्लिम कौम के वरिष्ठजनों ने छबील का शुभारंभ किया। अतिथिगणो व छबील के आयोजक ने लोगो को अपने हाथो से शर्बत पिलाकर हजरत इमाम हुसैन को याद किया।
जश्ने यादे हुसैन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश रातडिया ने कहा कि कौमी एकता के लिये कार्य करने से बडी कोई देश भक्ति नही है जो भी संगठन कौमी एकता का कार्य करते है वे देश भक्त है।
प्रदेश कांग्रेस महामंत्री श्री मुकेश काला ने कहा कि हजरत इमाम हुसैन ने जो शहदत ही है वह सभी के लिये प्रेरणादायी है। उन्होने 71 साथियों, परिवारोजनों के साथ कर्बला के मैदान में भुख प्यास सहन की लेकिन उन्होने असत्य के सामने सिर नही झुकाया। नपाध्यक्ष मो हनीफ शेख ने कहा कि गणेशोत्सव व मोहर्रम का त्यौहार दोनो साथ आये है यह हमें प्रेरणा दे रहे है कि दोनो धर्म के लोग साथ रहे एक दूसरे की खुशियों में शामिल होवे। मुफित अब्दुल मन्नान सा ने कहा कि हजरत हुसैन एक ऐसी शक्सियत का नाम है जो इंसानियत भाईचारे व अमन की बात करने के लिये पहचानी जाती है।
कार्यक्रम में समाजसेवी नाहरू भाई मेव इंजीनियर, पं अरूण शर्मा, हाफिज युसुफ, हाफिज मोलाना आजाद, हाफिज मो हुसैन, हािफज मुस्ताकने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम में पधारे अतिथियों का स्वागत मदनी सबील के सदर हाजी मो खलील शेख, नायब सदर हाजी मो रिसालदार, अकराम मंसुरी, हाजी सलाउद्दीन मंसुरी, सचिव रउफ खां मेव, रियाज अब्बासी, सह सचिव राजनाराण लाड, लियाकत अली शाह, इस्माईल भाई गोरीखेडी, अब्बदुल गफ्फार निलगर, खंजाची सलीम उद्दीन शेख, पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रफीक गल्ला, जिला कांग्रेस प्रवक्ता सुरेश भाटी, झमल साखला, अम्बालाल हिगौरिया, युसुफ खेडीवाला, मनोहर सोलंकी, पार्षद विजय गुर्जर, मुकेश रत्नावत, विनोद शर्मा, दशरथ राठौर, सादिक निलकर, मिर्जा आबिद बे, धनश्याम चौहान, पियुष जैन, महेश कुमावत, शरीफ मास्टर, हाजी मो अली शेख, दिलीप देवडा, मो युसुफ अजहरी, गजफफर खान एड. हाजी भुरे खा बुलगढी, हाजी शब्बीर सेठ, हाजी अब्दुल गनी पेश इमाम मदारपुरा, हाजी रूस्तम अली पूर्व सेकेटी अजुमंन कमेटी, मो युसुफ अजहरी, पत्रकार संजय भाटी आदि ने किया। सभी अतिथियों को साफा बांधकर व माला पहनाकर उनका इस्तकबाल किया गया। कार्यक्रम का संचालन मदनी सबील के नायब सदर हाजी मो रिसालदार ने किया व आभार मदनी सबील के सदर हाजी मो खलील शेख ने माना।
Post Views:
542