मंदसौर। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री राजेश रघुवंशी ने 6 जून को हुए किसान गोलीकांड के आरोपी एसडीएम श्रवणकुमार भंडारी को अतरिक्त कलेक्टर बना कर पुन: मंदसौर पदस्थ करनें की तीव्र आलोचना करते हुए कहा है कि ये नियुक्ति शहीद किसानों के घावों पर नमक छिड़कने जैसी है…।
रघुवंशी नें मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ, समान्य प्रशासन मंत्री गोविंद सिंह, गृहमंत्री बाला बच्चन एवं कृषि मंत्री सचिन यादव को पत्र लिख कर कहा है कि किसान गोलीकांड के आरोपियों को इस तरह की पदस्थाना देना हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की भावनाओं के विपरीत है और येे मध्यप्रदेश की किसान हितेषी सरकार की भावनाओं के भी अनुकूल नही है…। इस नियुक्ति से मंदसौर संसदीय क्षैत्र के किसानों और कांग्रेस जनों की भावनाऐं आहत हुई हैं और वे अपमानित महसूस कर रहे हैं…।
पत्र में रघुवंशी नें लिखा है कि कांग्रेसजनों और किसानों की मंशानुरूप श्रवणकुमार भंडारी की पदस्थापना को तुरंत निरस्त करते हुए इस बात की जांच की जानी चाहिये कि श्रवण कुमार भंडारी किसकी सिफारिश पर मंदसौर आ रहे हैं या उनको मंदसौर लाने में किस प्रशासनिक अधिकारी का हाथ है…।