मन्दसौर। सिंधी समाज के अग्रणी, द हिन्दू समाचार पत्र के पत्रकार, पूर्व पार्षद, समाजसेवी आसनदास सतीदासानी का 89वां जन्मदिवस मनाया गया। उनके जन्मदिवस पर मित्रों, स्नेहीजनों एवं समाजजनों ने उनके निवास पर पहुंचकर पुष्पगुच्छ भेंट किये तथा उनके स्वस्थ जीवन की कामना की तथा श्री आसनदासजी द्वारा सिंधी समाज एवं नगर के प्रति दिये गये योगदान का उल्लेख किया।
श्री सतीदासानी के निवास पर पहुंचकर जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश रातडिय़ा, सिंधी भाई बंध पंचायत के अध्यक्ष नन्दूभाई आडवानी, सिंधी समाज के पूर्व अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार मोहनभाई रामचंदानी, वासुदेव खेमानी, दृष्टानंद नैनवानी, बल्लुभाई चंदवानी, मोहन साधवानी, पप्पुभाई चंदवानी, रमेश ब्रिजवानी, दिनेश कल्याणी, रमणीक जैन, पं. राजेन्द्र शर्मा, ठाकुरदास खेराजानी, नारायण निहलानी, गोपालकृष्ण शर्मा एड., जगदीश काबरा, महेश गुजराती, कैलाश मनवानी, डॉ कुशल शर्मा, हरदासमल संगतानी समाज सेवी व भाजपा नेता पं अरूण शर्मा आदि ने पहुंचकर आसनदास सतीदासानी को पुष्पमाला पहनाकर उनके दीर्घायु होने की कामना की।
सतीदासानी परिवार के रमेश सतीदासानी ने सभी शुभकामना प्रेषित करने वालों का आभार व्यक्त किया।