-जनता कॉलोनी में शाम को दो ताले खोलने वालों ने की ठगी, अलमारी में रखे गहनों पर किया हाथ साफ पालो रिपोर्टर = मंदसौर चोर, लूटेरों, ठगों के हाथ में जिला धीरे-धीरे फिर से खिसकता ही जा रहा है। दलौदा वाली लूट के मामले में अभी पुलिस किसी नतीजे पर भी नहीं पहुंच पाई थी, कि जिला मुख्यालय पर भरी शाम को ही दो ताला खोलने वालों ने ताला खोलने के नाम पर आलमारी में रखे करीब सवा दो लाख रूपयों के गहनों पर हाथ साफ कर दिए। आरोपियों ने फरियादी को कहा कि जरा पेचकस लेकर आओ और जब फरियादी पेचकस लेकर पहुंचा तब तक आरोपी अपना खेल कर चुके थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना सोमवार शाम करीब साढ़े 6 से 7 बजे के बीच की है, जब राकेश पिता रवि सेन कियावत जनता कॉलोनी स्थित अपनी किराने की दुकान पर थे। इसी दौरान यहां से ताले खोलने के लिए घर-घर घुमने वाले दो लोग निकले, जो सरदार के वेस में थे। राकेश ने उनसे कहा कि मेरे घर पर आलमारी में बार-बार चाबी अटक जाती है। यह सुनकर दोनों ताला खोलने वाले राकेश के साथ उसकी दुकान से ही लगे उसके घर आ गए। यहां राकेश के सामने उनने पहले एक चाबी फसाई, फिर एक छोटा पेचकस, तार आदि डालकर लॉक सुधारने की नोटंकी की। बाद में राकेश से कहा कि एक थोड़ा बड़ा पेचकस लेकर आओ। राकेश बाहर अपनी दुकान पर पेचकल लेने के लिए आ गया। यहां पेचकस ढूंढकर लाने में उसे करीब 5 से 7 मिनट पूरे हो गए। बाद में राकेश ने वो पेचकस ले जाकर दोनों को दिया और दोनों उससे भी प्रयास किया व बाद में एक चाबी लॉक में फसा दी। बाद में राकेश से कह दिया कि ये तो चाबी इसमें फस गई अब नहीं निकल पाएगी। एसा कहकर वे यहां से रवाना हो गए। बाद में राकेश को आशंका हुई और उसने चाबी घुमाई तो लॉक खुल गया और अंदर आलमारी देखी तो उसके होश उढ़ गए। दरअसल आलमारी में रखे करीब सात तोला सोने के जेवर गायब थे। राकेश ने तत्काल कोतवाली पर सूचना दी। मौके पर पहुंचे आरक्षकों ने मौका मुआयना कर अपने वरिष्ठ अधिकारियों को घटना की जानकारी दी। मामले में कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज किया।