एक एटीएम को चोरी के प्रयास में तोड़ा, एक दुकान का नकूचा चटखाया, दो मैजिक वाहन से भी चोरी पालो रिपोर्टर = मंदसौर शहर के संजीत रोड पर रविवार-सोमवार की दरमियानी रात चोट्टों ने तांडव मचा दिया। दरअसल चोरों ने यहा खड़े दो मैजिक वाहनों को निशाना बनाया, एक एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास किया वहीं एक घर में भी घुसकर चोरी की। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह जब संजीत मार्ग के निवासी उठे तो एक के बाद एक रोड पर अलग-अलग चोरी व चोरी के प्रयासों की घटनाएं पता चली। दरअसल यहां एक बैंक की एटीएम मशीन तोड़कर उसमें से रूपए चुराने का असफल प्रयास किया गया। सुबह जब लोगों ने एटीएम देखा तो क्षेत्र में चर्चाओं का दौर प्रारंभ हो गया। कुछ ही देर में दो मैजिक वाहन संचालकों को पता चला कि उनके मैजिक वाहन में से भी चोरों ने सामान चुरा लिया जो कि उनने इस रोड पर पार्क किए थे। इसी तरह यहीं के निवासी पोरवाल परिवार के घर का भी ताला तोड़कर चोर अंदर घुसे। हालांकि यहां से चोर बेसिन तोडकर उसका पाइप ले जाने में ही सफल रहे। बताया जा रहा है, कि पूरा पोरवाल परिवार घर में शादी होने के कारण राजेंद्र रिज़ोर्ट में थां इसी तरह एक कास्मेटिक दुकान का शटर भी उचकाने का असफल प्रयास किया गया। इस रोड पर एक ऑटो रिक्शा भी रात को किसी ने जला दिया। संभवत: यह भी उक्त चोट्टों का ही कारनामा बताया जा रहा है। हालांकि कोतवाली इसे चोरों का कारनामा मानने से इंकार कर रही है। इसी तरह अन्य चोरी व चोरी के प्रयासों में देर रात समाचार लिखे जाने तक कोतवाली में कोई खबर नहीं थी।