कमिश्नर अजीत कुमार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई सभी नोडल अधिकारियों की बैठक
मंदसौर। लोक सभा निर्वाचन 2019 तैयारियों को लेकर अजीत कुमार की अध्यक्षता में सभी नोडल अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान उन्होंने बताया कि लोक सभा निर्वाचन का मंदसौर संसदीय क्षेत्र अंतिम फेश के अंतर्गत है। जिसका चुनाव 19 मई को है। राजस्थान चुनाव संपन्न हो गए हैं, इसलिए मन्दसौर क्षेत्र के लिए लगने वाली बॉर्डर चेक पोस्ट का विशेष तौर पर ध्यान रखा जाए। बैठक के दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी धनराजू एस, पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल, सीईओ जिला पंचायत आदित्य सिंह, अपर कलेक्टर अनिल कुमार डामोर, एडिशनल एसपी मनकामना प्रसाद, चारों विधानसभा क्षेत्र के सहायक रिटर्निंग ऑफिसर, लोक सभा निर्वाचन के अंतर्गत लगे सभी नोडल अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
बैठक के दौरान सभी का ध्यान इंगित करते हुए उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्य को बहुत ही गंभीरता पूर्वक करें। किसी प्रकार की लापरवाही ना बरतें। किसी प्रकार की शंका होने पर तुरंत संबंधित अधिकारी से पूछे। प्रशिक्षण के बारे में बताया कि प्रशिक्षण के नोडल अधिकारी जिन भी कर्मचारियों को प्रशिक्षण दे रहे हैं, बहुत ही सावधानी एवं गंभीरता से प्रदान करें। सभी मतदान केंद्रों पर चेक लिस्ट को अनिवार्य रूप से चिपकाये। जिससे सामग्री छुटने की संभावना ना रहे। कौन-कौन से मतदान केंद्र शैडो एरिया के अंतर्गत आते हैं, उनकी जानकारी ली। क्रिटिकल मतदान केंद्र है उन केंद्रों के लिए सीएपीएफ फोर्स की व्यवस्था हो। मतदान का समय सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक रहेगा। उसका व्यापक प्रचार प्रचार हो, जिससे मतदाताओं को इसके बारे में जानकारी हो सके। सभी मतदान कर्मियों को समय पर मानदेय मिले इस बात का विशेष तौर पर ध्यान रखा जाए।