Related Posts
मंदसौर। शहर की नगर पालिका में जलकर व अन्य करों को जमा करने के लिए बिते कुछ समय से ऑन लाइन व्यवस्था प्रारंभ की गई है, लेकिन इस ऑन लाइन व्यवस्था की माथा पच्ची के आगे आमजन जबरदस्त परेशान हो रहे हैं। दरअसल कभी कम्प्यूटर खराब हो रहे हैं तो कभी कर्मचारियों को इस प्रक्रिया का फार्मेट समझ नहीं आ रहा है। एसे में जिस एक कर को जमा करने में पांच मिनट लगते है। उसे जमा करने में कम समय गलने की बजाय उल्टा 15-15 मिनट तक पूरे हो रहे हैं। बताया जा रहा है, कि पिछने दिनों खुद सीएमओ को नीचे आकर कर्मचारियों हड़काना पड़ा, लेकिन व्यवस्था जस की तस है और तो और दो कम्प्यूटर भी नए लगाए, किंतु कोई फर्क नहीं पड़ रहा है।