18 अप्रैल से थी लापता, पुलिस के अनुसार मानसिक रोगी थी विवाहिता
पालो रिपोर्टर = मंदसौर
नई आबादी क्षेत्र के ग्राम अरनिया निजामुद्दीन में उस वक्त सनसनी फैल गई जब यहां एक कुएं से एक विवाहिता की लाश किली। लाश पूरी तरह सड़ चुकी थी और जबरदस्त बदमू मार रही थी। बाद में उसकी शिनाख्त गांव की ही एक महिला के रूप में हुई, जो 18 अप्रैल से लापता थी। परिजनों ने पुलिस को बताया कि मृतिका मानसिक रोगी थी।
पुलिस के अनुसार हबीब पिता गफूर अजमेरी निवासी अरनिया निजामुद्दीन बुधवार दोपहर करीब ढाई बजे अपने खेत पर गया, जहां जबरदस्त बदबू आ रही थी। पहले उसने यहां-वहां चारों ओर घुमकर देखा, लेकिन कहीं कुछ नहीं दिखा तो अपने खेत के सुखे कुएं में झांककर देखा। अंदर झांकते ही वह हक्का-बक्का रह गया। दरअसल अंदर एक महिला की लाश बुरी तरह सड़ी हुई हालत में पड़ी थी। उसने तत्काल ग्रामीणों को सूचित किया। गांव के ही इस्माइल अजमेरी की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को बाहर निकाला, जिसकी शिनाख्त बिते 21 दिनों से लापता रूखसाना पति पीर मोहम्मद अजमेरी 29 साल निवासी अरनिया निजामुद्दीन के रूप में हुई। रूकसाना का पीहर कुलथाना जिला प्रतापगढ़ में है और वह लंबे समय से मानसिक रूप से विक्षिप्त थी। 28 अपै्रल को वह घर से बिना बताए कहीं चली गई थी, जिसे परिजनों ने काफी खोजा किंतु वह नहीं मिली। इस मामले में नई आबादी थाने पर गुमशुदगी भी दर्ज की हुई थी। इधर, पुलिस ने मौके का पंचनामा बनाकर लाश को पीएम के लिए भेजा। मामले में पुलिस मर्ग दर्ज कर जांच कर रही है।