दो स्थानों से लिये सेम्पल, बाकी को दी हिदायत
मंदसौर। जिले का खाद्य एवं औषधि विभाग अमला गर्मी के मौसम को देखते हुए लगातार सर्तक बना हुआ है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी कमलेश जमरा द्वारा लगातार खाद्य संस्थानों का निरीक्षण और कार्यवाहीयां की जा रही है। शनिवार को खाद्य विभाग ने कार्यवाही करते हुए मल्हारगढ़ में दो संस्थानों से सेम्पल लिये है ।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी कमलेश जमरा ने बताया कि गर्मी के मौसम में खाद्य वस्तुओं का विशेष ध्यान रखना चाहिए। हम भी चाहते है आम जनमानस के स्वास्थ्य के साथ कोई खिलवाड़ नहीं हो। इसी के चलते लगातार जिले भर में कार्यवाहीयां की जा रही है। शनिवार को जिले के मल्हारगढ़ में कार्यवाही करते हुए खाद्य अधिकारी जमरा ने सन्यासी आईस फैक्ट्री रेल्वे स्टेशन से बर्फ और भाना टी स्टॉल एवं रेस्टोरेन्ट बस स्टेण्ड से सेव का सेम्पल लिया है। वहीं अन्य खाद्य संस्थानों का निरीक्षण कर साफ सफाई रखने के दिर्शा निर्देश दिए। सेम्पलों को जांच हेतु प्रयोगशाला में भेजा जाएगा जिसकी रिपोर्ट आने पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। जमरा ने बताया कि विभाग की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।