Related Posts
मंदसौर। गरोठ क्षेत्र के दो गावों से वन विभाग की टीम ने शनिवार को क्षेत्र के दो मगरमच्छ रैस्क्यू कर चंबल में छोड़े।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सूचना के बाद वन अमले ने शनिवार सुबह ग्राम बंजारी में रूपा बंजारा के खेत पर एक मगरमच्छ को रैस्क्यू किया। वहीं शाम करीब 4 बजे ग्राम रामनगर में किशनलाल पाटीदार के खेत में बने कुए में 8 फिट लंबा मंगर व 3 क्ंिवटल वजनी मगर को ग्रामवासियों की मदद से पकड़ा। दोनों मगरमच्छ को वन अमले ने सुरक्षित चंबल में छोड़ा। रैस्क्यू के दौरान डिप्टी रैंजर दिलीपसिंह चौहान, सुरक्षा श्रमिक अशोककुमार, प्रहलाद सुरेश हाड़ा, किशोर कुमार गोस्वामी आदि मौजूद रहे।