मंदसौर। सोमवार-मंगलवार दरमियानी रात करीब तीन बजे लगभग सारे शहर की नींद अचानक जबरदस्त गर्जना से खुल गई और जब लोगों ने घरों से बाहर झांका तो आसमान पर बादल गरज रहे थे और बिजलियां तबियत से कड़कड़ा रही थी। इसी दौरान आसमान से बैमोसम बारिश ने अंचल को तरबतर कर दिया। खैर सुबह जब सब पुन: सोकर उठे तो मौसम साफ था, लेकिन दोपहर तक देखते ही देखते फिर से बादल उमड़ी-घुमड़ कर आए और कुछ एसी बारिश का मंजर शहरवासियों ने देखा जिसने लगभग मुंबई की याद दिला दी। जगह-जगह सड़कें जलमग्न हो गई और लोग परेशान होतेे रहे। इस बीच कुछ देर के लिए ओलावृष्टि भी हुई। बता दें कि यह एसा मौसम न सिर्फ जिला मुख्यालय पर बल्कि जिलेभर में आफत की इस बारिश का दौर रहा।