मंदसौर। लोकसभा निर्वाचन 2019 में संपन्न होने वाले मतदान में अधिक से अधिक मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के मार्ग दर्शन में विभिन्न तरीको से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है। स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत जिले में मतदाता जागरूकता को बढ़ाने के लिए सायकल रैली का आयोजन किया गया मतदाता जागरूकता अंतर्गत सायकल रैली गांधी चौराहा से प्रारंभ होकर नगर के मुख्य मार्गो से होते हुवे पुलिस लाइन में समापन हुआ। रैली का शुभारम्भ युवा मतदाताओं द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। मतदाता जागरूकता रैली कलेक्टर धनराजू एस, सीईओ जिला पंचायत आदित्य सिंह, अशासकीय संस्थाएं, स्वयं सेवी संस्थाएं एवं शासकीय अधकारी/कर्मचारियों ने भाग लिया। रैली में भाग ले रहे मतदाताओ ने मतदाता जागरूकता से संबंधित नारे एवं स्लोगन से सबको जागरूक किया। सायकल रैली के समापन पर मतदान करने की शपथ भी दिलाई।
हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह संकल्प लेते है कि अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांति पूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भिक होकर धर्म व जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी नियनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेगें।