Related Posts
पालो रिपोर्टर = मंदसौर
बहूचर्चित प्रहलाद बंधवार हत्याकांड में पुलिस ने सोमवार को चालान पेश किया। मामले पुलिस ने दो आरोपी बनाए हैं पहला मनीष बैरागी, जिसने हत्या की व दूसरा अजय जाट जिसने मनीष को हथियार उपयुक्त करवाया था। मामले में तत्कालीन सीएसपी राकेश मोहन शुक्ल की ओर से चालान पेश किया गया है।
गौरतलब है, कि दादा की हत्या के बाद मंदसौर पुलिस ने जो 25 हजारी कहानी मनीष के उगलने पर पेश की थी, उस पर आज भी न तो शहरवासियों को और नहीं दादा के परिजनों को विश्वास हो रहा है। इसी के चलते मप्र सरकार ने हत्या के कारणों की कोई नई कहानी खोजने के लिए एसआईटी का गठन कर मंदसौर भेजा था, लेकिन एसआईटी भी कोई नई जानकारी जूटाने में कामियाब नहीं रही।