Related Posts
मंदसौर। गीतांजली हॉस्पीटल उदयपुर के सुप्रसिद्ध प्रतिष्ठित डॉ उदय भौमिक 18 अप्रैल को अविभाजित मंदसौर जिले में आ रहे हैं। वे सुबह 10 से दोपहर एक बजे तक गौल चौराहा स्थित मरसर पाली क्लिनिक मंदसौर पर मरीजों को देखेंगे, तो वहीं दोपहर दो से शाम पाचं बजे तक आस्था पाली क्लिनिक में सेवा देंगे। मरीज उनसे अपना चेकअप करवा सकते हैं।
गौरतलब है, कि डॉ भौमिक ब्रैन ट्यूमर, स्पाइनल ट्यूमर, रीढ़ की हड्डी की बीमारियां, माइक्रोस्कोपिक न्यूरो सर्जरी, सरवाइकल डिस्क न्यूरो सर्जरी, मिर्गी, तंत्रिका रोग(ट्राइजेमिनल न्यूरेल्जिया), दीमागी चोंट, साइटिका आदि के विशेषज्ञ हैं। यहां यह उल्लेखनीय है, जो भी मरीज उनसे चेकअप हेतु पहुंचे। वे अपनी पुरानी रिपोट्र्स आदि साथ ले जावें तथा असुविधा से बचने के लिए पूर्व अपोइंटमेंट मोबाइल नंबर 8827738779 पर संपर्क करें।