Related Posts
मंदसौर। लोकसभा निर्वाचन-2019 में महिला मतदाताओ का प्रतिशत बढ़ाने के लिए लगातार मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। कार्यक्रमों के माध्यम से महिलाओं से मतदान करने एवं अन्य महिला मतदाताओं को मतदान हेतु प्रेरित कर मतदान कराने की अपील की जा रही है। मतदाताओं को जागरूक करने हेतु मतदाता जागरूकता पर आधारित कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। ईव्हीएम एवं वीवीपेट का प्रदर्शन महिला मतदाताओं के समक्ष में कर उन्हें मतदान की प्रक्रिया के बारे में बताया गया। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदान दिवस पर गर्भवती महिला एवं दिव्यांग महिला मतदाताओ को पंक्ति रहित मतदान, घर से घर तक सुविधा एवं महिला सखी की सुविधा के बारे में महिलाओं को जानकारी प्रदान की जा रही है।