कार्यपालन यंत्री सहित दो सीईओ को नोटिस जारी करने के दिए निर्देश
मंदसौर। जिले में पेयजल की आपूर्ति एवं आगामी दिनों में पेयजल को लेकर उत्पन्न होने वाले संकट को लेकर जिला पंचायत सभाकक्ष में पेयजल से जुड़े सभी अधिकारियों की कलेक्टर धनराजू एस की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान कलेक्टर ने निर्देश देते हुए कहा कि पीएचई विभाग के कार्यपालन यंत्री द्वारा समय-समय पर पेयजल को लेकर बैठक आयोजित नहीं की गई है, इस संबंध में इन्हें तुरंत नोटिस जारी किया जाए। पेयजल की समस्या से ग्रसित गांव का सही आकलन का पता नहीं होने पर मन्दसौर एवं सीतामऊ सीईओ को भी नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए। बैठक के दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी धनराजू एस, सीईओ जिला पंचायत आदित्य सिंह, अपर कलेक्टर अनिल कुमार डामोर, सभी सहायक रिटर्निंग ऑफिसर, सभी सीईओ, तहसीलदार उपस्थित थे।
बैठक के दौरान सभी अनुविभागीय अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि पेयजल की समस्याओं को लेकर सभी जनपद पंचायत के सीईओ, सीएमओ एवं पीएचई विभाग के साथ मिलकर बैठक आयोजित करें। बैठक आयोजित करने के पश्चात उसका कार्यवाही विवरण 11 अप्रैल तक अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि पेयजल को लेकर आचार संहिता के मद्देनजर नई टेंडर प्रक्रिया ना करें। नल जल योजनाएं, हेडपंप जो चालू हो सकते हैं, उन्हें तुरंत चालू करें। सभी अधिकारी ग्रामीण स्तर पर अनिवार्य रूप से भ्रमण करें तथा जहां पर सबसे अधिक पानी की समस्या है, उन क्षेत्रों का आकलन करें।