मंदसौर। मार्शल आर्ट ऐकेडमी के संयोजन में जिला ताईक्वांडो एसासिएशन द्वारा पिछले दिनों उज्जैन में आयोजित सेंट्रल जोन ताईक्वांडो नेशनल चेम्पियनशीप में जिला ताईक्वांडो एसोसिएशन मंदसौर के पांच प्रतिभावान मार्शल आर्ट खिलाडियो ने सहभागिता की। इस प्रतियोगिता में एसोसिएशन के 5 खिलाडिय़ों में से तीन खिलाड़ी निखिल केलवा ने गोल्ड मेडल, सृष्टि बघेरवाल ने सिल्वर मेडल, आदित्य चनाल ने ब्रांच मेडल प्राप्त किया, वही दो अन्य खिलाडिय़ों दीपक प्रजापत, भोपालसिंह ने प्रतियोगिता में उल्लेखनीय खेल कौशल का प्रदर्शन किया। खिलाडिय़ों की इस स्वर्णीम उपलब्धि पर सोमवार को महारानी लक्ष्मीबाई उमावि में खिलाडिय़ों का गणमान्य अतिथियों के हाथों सम्मानित किया गया। शिक्षा विभाग के खेल अधिकारी अशोक पाटीदार, जिला खेल अधिकारी खेल और युवा कल्याण विभाग के विजेंद्र देवड़ा, विशेष अतिथि अखिल भारतीय लाडी लोहाणा सिंधी युवा संगठन अध्यक्ष विजय कोठारी, विनर क्लब संस्थापक अध्यक्ष बृजेश मारोठिया एवं मीडिया रिपोर्टर शंभुसेन राठौर सहित अन्य अतिथियों ने विजेता खिलाडिय़ों को पुष्पहार पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान ताईक्वांडो एसोसिएशन के सचिव गगन कुरील विशेष रूप से उपस्थित थे।
प्रारम्भ में अतिथियों का स्वागत असलम खान, घनश्याम पुरोहित, मंगल लोट, रानू वाथरा, मदन देवड़ा ने किया। संचालन जिला ताइक्वांडो एसोसिएशन मंदसौर के सचिव गगन कुरील ने किया।