मंदसौर। लोकसभा निर्वाचन 2019 के लिए जिले के मतदान अधिकारियों का प्रथम प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ। गरोठ, मल्हारगढ़, सीतामऊ के पीठासीन अधिकारियों को उद्यानिकी महाविद्यालय मंदसौर, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मंदसौर, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 2 मन्दसौर, शासकीय महाविद्यालय गरोठ, उत्कृष्ट विद्यालय गरोठ में प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इन प्रशिक्षण केन्द्रो पर 1 हजार 583 प्रशिक्षणार्थियों को मास्टर ट्रेनर्स द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण में आए सभी कर्मचारी डाक मतपत्र एवं फार्म 12 (क) अनिवार्य से भरें तथा अपने मत का प्रयोग करें।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रशिक्षणार्थियों को निर्देशित किया कि गंभीरता से प्रशिक्षण लेते हुए अपने सभी संदेहों का निवारण कर लेवे। जिले में आयोजित इस प्रशिक्षण में मतदान कर्मियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। जिले भर के पीठासीन अधिकारी तथा मतदान अधिकारी क्रमांक 1 प्रशिक्षित किए जा रहे हैं। प्रशिक्षण के नोडल अधिकारी जयंत कुमार जैन एवं सुदीप दास एवं अन्य मास्टर ट्रेनर्स ने प्रशिक्षण देते हुए सम्पूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया व ईवीएम, वीवीपैट की कार्यप्रणाली समझाई। प्रशिक्षण के दौरान डाक मतपत्र तथा इलेक्शन ड्यूटी सर्टिफिकेट की उपयोग की प्रक्रिया भी समझाई गई। मास्टर ट्रेनर्स ने प्रशिक्षण में बताया कि मतदान केन्द्र पर पीठासीन अधिकारी की जिम्मेदारी सबसे अहम हैं। इसके अलावा प्रशिक्षण में मतदाता रजिस्टर, रिकार्ड किए गए मतपत्रों का लेखा, निर्वाचन ड्यूटी प्रमाण पत्र, डाक मतपत्र के लिए आवेदन, पीठासीन अधिकारी के लिए सामग्री चेक मेमो, पीठासीन अधिकारी द्वारा घोषणा, दिखावटी मतदान प्रमाण पत्र, ईवीएम के लिए मॉडर्न मतदान केन्द्र का लेआउट, चैलेंज फीस की रसीद बुक आदि सभी महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर विस्तार से जानकारी प्रदान की गई। प्रशिक्षण के दौरान एआरओ, नायब तहसीलदार, मास्टर ट्रेनर्स, पीठासीन अधिकारी उपस्थित थे।