मंदसौर। मालवा-निमाड़ में विशेष रूप से मनाए जाने वाली गणगौर तीज का उल्लास जिले में भी देखा गया। इस दौरान महिलाओं ने गणगौर की विधिवत् पूजन की। शाम ढलते ही शहर के दशपुर कुंज उद्यान में नारी मेला आयोजित हुआ। यहां इस दौरान सिर्फ महिलाओं को ही प्रवेश दिया गया। सभी महिलाओं ने यहां खुब भजन-किर्तन व नाच-गाना कर गणगौर तीज मनाई।