कोतवाली पुलिस ने रात्रि गश्त के दौरान किए जब्त
पालो रिपोर्टर = मंदसौर
लोस चुनाव के शांतिपूर्ण एवं निर्विध्न सम्पन्न कराने हेतु पुलिस अधीक्षक मंदसौर के निर्देशन में मंदसौर पुलिस द्वारा आपराधिक तत्वों एवं अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाये जाने हेतु प्रभावी रात्रि गश्त एवं चैकिंग की कार्यवाही की जा रही है।
इसी तारतम्य में कोतवाली पुलिस ने रात्रि गश्त के दौरान विभिन्न क्षेत्रों से कुल 12 दो पहियां वाहन बिना नम्बर एवं लावारिस अवस्था में बरामद किए। इनका किसी आपराधिक गतिविधि यथा- अवैध तस्करी, लूट, चोरी, डकेती, नकबजनी इत्यादि मे प्रयोग किया जाना संभावित होने से सुरक्षा व्यवस्था को मद्देनजर रखते हुए, उन्हें विधिवत जब्त किया गया। इन वाहनों में बिना नम्बर की 6 बाइक की चालानी कार्यवाही कर वाहन मालिकों के सुपूर्द किया। इसी तरह 6 दो पहियां वाहनों को कोतवाली पुलिस की अभिरक्षा में रखा गया।