मंदसौर। शनिवार को एक कृषक दंपत्ति एसपी कार्यालय पहुंचे और उनने आवेदन दिया कि कुछ दंबग लोग उनके खेत पर जबरन कब्जा करने कि नियत से आए दिन हथियारों के दम पर डराते-धमकाते हैं। हाल ही में ये लोग उक्त खेत से जबरन फसल काटकर चुरा ले गए। बावजूद इसके पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गीताबाई पति काश्या पिता रतनलाल चर्मकार 62 साल निवासी सरसौद हाल मुकाम खजुरिया सारंग ने आवेदन दिया कि गांव के भेरूलाल पिता राधेश्याम चर्मकार 35 साल, राधेश्याम पिता बालू चर्मकार 58 साल दोनों निवासी नवेली, रतनलाल पिता नाथुलाल चर्मकार 55 साल निवासी माउखेड़ी आदि 30 लोग हथियार बंद 15 मार्च की रात खजुरिया सारंग आए और जबरन उसके खेत पर कब्जा करने के लिए डारने धकमाने लगे।
एसा वे पहले भी कर चुके हैं, लेकिन फरियादी की कोई सुनवाई नहीं होन पर शनिवार को उसने एक आवेदन एसपी कार्यालय में दिया।