नीमच। स्थानीय नार्कोटिक्स विंग ने मीना चौहान(शर्मा) एएसपी नार्कोटिक्स प्रकोष्ठ मंदसौर के नेतृत्व में साढ़े तीन टन डोडाचूरा के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
नारकोटिक्स शाखा के उपनिरीक्षक मोहम्मद रऊफ खान ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर को एमपीईबी ग्रीड के आगे सिंगोली में नाकाबंदी कर ट्रक आरजे 19 जीसी को रोककर उसकी तलाशी ली। इस दौरान साढ़े सौ आटों के कट्टों वनज 87 क्ंिवटल के बीच छूपाकर ले जाया जा रहा 35.60 क्ंिवटल डोडाचूरा बरामद हुआ। मामले में ट्रक चालक फरसाराम पिता बाबूराम विश्नोई निवासी मूलराज लोहावत जिला जोधपुर को गिरफ्तार किया। मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया। उक्त कार्रवाई में एसआई रऊफ खान, प्रआ केके परिहार, आरक्षक नन्दकिशोर वर्मा, निरंजनसिंह चन्द्रावत, रूपेश निर्वेल, विरेंद्रसिंह, लाखनसिंह, विकास आर्य, दीपक पटेल का योगदान सराहनीय रहा। साथ ही अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक टीम को पुरुस्कृत करने की घोषणा की।