मंदसौर। पिपलियामंडी में समाजसेवी किन्नर गुरू अनिता दीदी ने पंछी बचाओ परिंडा लगाओ अभियान के तहत बेजुबान पंछियों की पेयजल व्यवस्था के लिए 121 जल पात्र गुरूवार दोपहर भाचावत मार्केट पर नगर के गणमान्य नागरिकों को भेंट किए।
Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.