पालो रिपोर्टर = मंदसौर
गरोठ क्षेत्र के ग्राम जस्साखेड़ी में वन अमले ने रैस्क्यू कर दो घंटे की मशक्कत के बाद 15 फिट का एक मगरमच्छ ट्रैक्टर की मदद से पकड़ा, जिसका वजन करीब 7 क्ंिवटल बताया जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार रात करीब 10 बजे ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी कि ग्राम जस्साखेड़ी स्थित बांस गोन होड़ी के पास रामचंद्र पिता गोपीलाल के गेहूं के खेत में एक मगर फसलों के बीच छूपा बैठा है। इस पर रैस्क्यू द लवन परिक्षेत्राधिकारी कमलेशकुमार सालवी व अशोककुमार तिवारी डिप्टी रैंजर के निर्देशन में मौके पर पहुंचा। यहां करीब दो घंटे की मशक्कत बाद मगरमच्छ को काबू किया गया और बाद में ट्रैक्टर से रस्सी बांधकर उसे खेत से बाहर लाया गया। इसके बाद किसी तरह मगर को ट्रैक्टर में चढ़ाकर खेरखेड़ा भाट के पास चंबल नदी में पांच पत्थर बांधकर छोड़ा गया। रैस्क्ूय दल में वनरक्षक मुकेश कुमार मालवीय, योगेश्वर मेहर, दिलीपसिंह चौहान, सुरक्षा श्रमिक सुरेश हेड़ा, रामपाल मीणा, किशोर गोस्वामी व ग्रामीणों की भूमिका रही।