शामगढ़ के चार नवयुवक काटिया फंटे के समीप कार पलटने से हुए हादसे का शिकार
पालो रिपोर्टर = मंदसौर
सुवासरा-बसई मार्ग स्थित काटिया फंटे पर सोमवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसने शामगढ़ के एक होनहार युवक को छिन लिया, तो वहीं तीन युवक गंभीर घायल हो गए। दरअसल हादसा कार का टायर फटने से कार पलटने के कारण हुआ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एरिफ उर्फ सनी पिता जय पैट्रिक 17 साल, प्रियांश पिता पिता अशोक पंजाबी 15 साल, शुभम पिता मंगल गुर्जर 17 सभी निवासी गुर्जर मोहल्ला शामगढ़ व अमित उर्फ बिहारी पिता अजय चौहान 17 साल निवासी डोनीपोलो फैक्ट्री परिसर मंगलवार को एरिफ की कार एमपी 11 सीसी 1866 से बसइ की ओर घुमने गए थे। चोरों दोस्त राजी खुशी घुमकर लौट रहे थे। कार सनी चला रहा था, कि अचानक काटिया फंटे के मोड़ पर तेज गति कार सनी अनियंत्रित हो गई। सनी उस पर काबू पाता उससे पहले ही कार पलट गई और पूरी तरह चकनाचूर हो गई। बाद में बड़ी मशक्कत से ग्रामीणों ने चारों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक अमित के प्राण पखेरू उढ़ चुके थे। बाद में 108 एम्ब्यूलेंस की मदद से तीनों घायलों व अमित के शव को अस्पताल लाया गया। बता दें कि अमित के पिता डोनीपोलो फैक्ट्री में ही काम करते हैं। जैसे ही हादसे की खबर शामगढ़ पहुंची चोरों दोस्तों के परिजनों का बुरा हाल हो गया और तत्काल सभी अस्पताल पहुंचे। अमित काफी होनहार युवक था, जिसकी मौत ने नगर को स्तब्ध कर दिया।