मंदसौर। कलेक्टर धनराजू एस, पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल एवं जिला पंचायत सीईओ आदित्य सिंह ने मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र डिगावमाली, गुजरबर्डिया, अफजलपुर एवं ग्राम बिलांत्री का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मतदान केंद्रों पर किस – किस प्रकार की सुविधाएं है। इसके बारे में जानकारी ली। दिव्यांग मतदाताओं के लिए किस प्रकार की व्यवस्था है। दिव्यांग मतदाताओं को किसी प्रकार की परेशानी का सामना तो नहीं करना पड़े। इसके लिए सेक्टर ऑफीसर बीएलओ को दिशा निर्देश प्रदान किये गए। निर्देश देते हुए कहा कि मतदान केंद्र पर किसी भी प्रकार की समस्या होने पर उसकी सूचना तुरंत संबंधित रिटर्निंग ऑफिसर को प्रदान करें। जिससे उस मतदान केंद्र जल्द से जल्द समस्या का समाधान किया जा सके और व्यवस्थाएं सुचारू रूप से चल सके। मतदान केंद्र पर मतदाताओं की सुविधाओं के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए एवं ग्रामीण जनों से चर्चा कर निर्भीक होकर मतदान करने हेतु उनको उत्साहित किया। मतदाताओं को मतदाता जागरूकता के बारे में जानकारी प्रदान करते हुए कहा कि मतदान हम सबका अधिकार है। इसका प्रयोग हमें पूरी ईमानदारी के साथ करना चाहिए। मतदान का प्रयोग करें एवं एक अच्छे नागरिक के रूप में अपनी पहचान स्थापित करें।