मंदसौर। महू-नीमच राजमार्ग स्थित 10 नंबर नाके से अंध गति से गुजर रही शादी की एक कार ने मंदसौर से कुणी जा रहे मोपेड चालक को जबरदस्त टक्कर मार दी। हादसे में मोपेड चालक गंभीर घायल हो गया, जिसे उदयपुर रैफर किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कुणी जिला प्रतापगढ़ राजस्था बस स्टैंड पर संचालित आरा मशीन के संचालक गणेशराम पिता ताराचंद कुमावत(मोरझड़ वाले) अपनी मोपेड टीवीएस एक्सेल लेकर मंदसौर से अपने घर कुणी लौट रहे थे। इसी दौरान दस नंबर नाके पर अंधगति से आई कार आरजे 27 सीई 0209 ने उन्हें जबरदस्त टक्कर मार दी। हादसे में उनकी मोपेडे पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और वे सड़क पर गिर गए। इस दौरान उनके सिर व शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चौंट लगी। उन्हें जिला अस्पताल लाया गया, जहां से परिजन उन्हेें गंभीर हालत में उदयपुर ले गए। इधर, जिस कार ने टक्कर मारी वह किसी विवाह समरोह में उपयोग की जा रही थी। क्योंकि कार पूरी तरह सजी हुई थी और बताया जा रहा है, कि हादसे के दौरान दुल्हा भी कार में ही सवार था। उधर कोतवाली पुलिस के पास देर रात समाचार लिखे जाने तक मामले कोई जानकारी नहीं थी।